मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 4, 2024 2:02 अपराह्न

printer

भाजपा कर्नाटक इकाई ने विजयपुरा जिले में किसानों को वक्फ भूमि बेदखली नोटिस के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन किया

भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई ने विजयपुरा जिले में किसानों को वक्फ भूमि बेदखली नोटिस दिए जाने के खिलाफ आज राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बसवराज बोम्मई ने हुबली में आज मीडिया से बात करते हुए बेदखली नोटिस वापस लेने के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के फैसले पर सवाल उठाया। श्री बोम्मई ने पूछा कि अगर सरकार ने कुछ गलत नहीं किया तो अब नोटिस वापस क्यों लिए जा रहे हैं। उन्होंने आवास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमीर अहमद पर नोटिस जारी करने के लिए जिला प्रशासन पर दबाव डालने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कल राजस्व अधिकारियों को ये नोटिस तुरंत वापस लेने के निर्देश दिए थे और भाजपा से इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह किया था।