जनवरी 29, 2025 7:58 पूर्वाह्न

printer

भाजपा और कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने आपा संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया

निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की शिकायत पर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। अरविंद केजरीवाल ने एक साक्षात्‍कार में हरियाणा सरकार द्वारा यमुना नदी को जहरीला बनाने का आरोप लगाया था। आयोग ने श्री केजरीवाल को आज रात आठ बजे तक पुख्‍ता प्रमाणों के साथ अपना जवाब दाखिल करने का कहा है।

 

आयोग ने कहा कि दिल्‍ली जल बोर्ड की रिपोर्ट में यमुना जल को जहरीला बनाने का कोई उल्‍लेख नहीं है। आयोग ने कहा कि पानी में जहर मिलाने के आरोपों का तथ्‍यात्‍मक आधार होना चाहिए। आयोग ने कहा कि ऐसे आरोपों से क्षेत्रीय समूहों और पड़ोसी राज्‍यों के निवासियों के बीच शत्रुता हो सकती है। पानी की कमी की आशंका से कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को भी नुकसान पहुंच सकता है।