पश्चिम बंगाल में झाड़ग्राम संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पर आज गड़बेता में कुछ उपद्रवियों ने हमला किया। इस हमले में उनका एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है। एक मतदान केन्द्र के आसपास गैर-क़ानूनी तरीक़े से भीड़ जमा होने की बात सुनकर जब वे उस स्थान पर पहुंचे, तब स्थानीय लोगों ने उनकी टीम का पीछा किया। त्वरित कार्रवाई बल भी घटना-स्थल पर पहुंच गई है।