मई 19, 2024 8:27 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना के लिए आम आदमी पार्टी उस पर झूठे आरोप लगा रही है

 

भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजि सचिव विभव कुमार के कथित दुर्व्यवहार की घटना के लिए आम आदमी पार्टी उस पर झूठे आरोप लगा रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाताओं से बातचीत में करते हुए कहा कि इस मामले में उनकी पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की सांसद हैं और उनकी ही पार्टी के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजि सचिव ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने यह भी पूछा कि इस घटना पर  केजरीवाल चुप क्यों हैं?

 

उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने इस मामले में अपनी पार्टी के खिलाफ राजनीति से प्रेरित साजिश में शामिल होने के लिए भाजपा पर निशाना साधा। नई दिल्ली में संवाददाताओँ से बातचीत में उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए राज्य मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने गोपनीय  दस्तावेजों को कथित रूप से सार्वजनिक करने के लिए दिल्ली पुलिस और भाजपा से जवाब मांगा।