मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2024 7:22 अपराह्न

printer

भाजपा ने पिछले सप्‍ताह दिल्ली में पानी को लेकर हुए विवाद में एक महिला की मौत को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा

 

भारतीय जनता पार्टी ने पिछले सप्‍ताह दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में पानी को लेकर हुए विवाद में एक महिला की मौत को लेकर आज आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। महिला के पडोसी ने सामूहिक नल से पानी लेने पर उसकी चाकू घोपकर हत्‍या कर दी। भाजपा के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने आप सरकार की आलोचना करते हुए उसे दिल्‍ली में जल संकट से निपटने में असमर्थ बताया। उन्‍होंने दिल्‍ली सरकार पर अधिकारियों को बलि का बकरा बनाने का भी आरोप लगाया। श्री सचदेवा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में दिल्‍ली की जनसंख्‍या लगातार बढी है। लेकिन जल शुद्धिकरण क्षमता में एक इकाई भी नहीं बढी। उन्‍होंने कहा कि यह हैरान कर देने वाला है जो सरकार टैंकर माफिया को खत्‍म करने के मुद्दे पर चुनी गई, वह आज दिल्‍ली में पानी की आपूर्ति के लिए उसी माफिया पर आश्रित है।