केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शाम दिल्ली में भारत की यात्रा पर आए फिजी के प्रधानमंत्री सीटिवेनी राबुका के साथ मुलाकात की। फिजी के प्रधानमंत्री भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज सुबह नई दिल्ली पहुंचे। श्री राबुका का स्वागत हवाई अड्डे पर शिक्षा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने किया। फिजी के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी सुलुवेती राबुका भी आई हैं। फिजी के प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा मंत्री रातू अटोनियो लालबालावु और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय ने वक्तव्य में बताया कि प्रधानमंत्री राबुका की यह पहली भारत यात्रा है। नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान फिजी के प्रधानमंत्री का कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करने का कार्यक्रम है। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे।
यह यात्रा भारत और फिजी के बीच दीर्घकालीक और मजबूत संबंधों का परिचायक है। यह यात्रा सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और सशक्त बनाने और दोनों देशों के नागरिकों के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने संबंधी दोनों देशों की सतत वचनबद्धता की पुष्टि करती है।