मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 28, 2024 12:58 अपराह्न

printer

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संदेशखाली की स्थिति के लिए ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार, सागरिका घोष का पलटवार बृजभूषण शरण सिंह को क्यों बचा रही बीजेपी 

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल में संदेशखाली की स्थिति के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि संदेशखाली में असामाजिक तत्व महिलाओं के लिए अब भी खतरा बने हुए हैं। जांच एजेंसियों पर हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में अराजकता पैदा कर रही है।

उधर श्री नड्डा के बयान पर तृणमूल कांग्रेस नेता सागरिका घोष ने कहा कि संदेशखाली घटना के सभी आरोपी जेल में हैं। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि वह यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्यों बचा रही है।