भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे। अपने दौरे के पहले दिन श्री नड्डा का अल्मोड़ा निर्वाचन क्षेत्र के पिथौरागढ़ और टिहरी सीट के विकास नगर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर पिथौरागढ़ में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम करीब 4 बजे देहरादून के विकासनगर में एक और रैली को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा कल हरिद्वार में श्रद्धेय संतों से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वह एक रोड शो करेंगे।
राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। कुल 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।