भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर अपने इस दौरे के दौरान, श्री नड्डा पार्टी की प्रदेश इकाई की कोर कमेटी की बैठक करेंगे और कई जिला स्तरीय पार्टी नेताओं से बातचीत करेंगे। वे भाजपा डॉक्टर्स सेल के सदस्यों से भी मिलेंगे। आज कई संगठनात्मक बैठकें निर्धारित हैं, जिनमें वे भाजपा कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर की जानकारी लेंगे और आगामी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्री नड्डा कल अपने मंत्रालय से संबंधित आधिकारिक बैठकों में भाग लेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पिछले महीने तीन दिनों के लिए राज्य का दौरा किया था और पार्टी पदाधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण बैठकें की थीं।