मई 5, 2024 7:34 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित किया

 

    भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार विकास का नया पैमाना स्‍थापित कर रही है। पिछले दस वर्षों में देश के अधिकतर क्षेत्रों से नक्‍सलवाद का सफाया कर दिया गया है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम, ग्राम विकास और एकलब्‍य मॉडल स्‍कूल जैसी मोदी सरकार की योजनाओं के जरिए आदिवासी क्षेत्रों में विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है। भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि आदिवासी समुदाय के कल्‍याण से जुड़े बजट में मोदी सरकार ने तीन बार व‍ृद्धि की है।