जनवरी 7, 2025 6:03 अपराह्न

printer

भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का किया स्वागत

भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। सोशल मीडिया पर श्री नड्डा ने कहा कि चुनाव देश और राज्य को विकास और सुशासन के पथ पर आगे बढ़ाने का एक माध्यम है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से ऐसी सरकार चुनने का आग्रह किया जो जीवन स्तर में सुधार, भ्रष्टाचार से निपटने, प्रदूषण को कम करने और रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती हो।