भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा में सदन के नेता जे.पी. नड्डा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि श्री खरगे की भाषा निंदनीय और अक्षम्य है। राज्यसभा में शिक्षा मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान श्री खरगे ने कथित तौर पर यह आपत्तिजनक टिप्पणी की।
श्री नड्डा ने उनकी टिप्पणी पर आपत्ति जताई और श्री खरगे से माफी की मांग की। बाद में मल्लिकार्जुन खरगे ने माफी मांगी और अपनी टिप्पणी वापस ले ली।