मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 3:09 अपराह्न

printer

भागलपुर जिले में तटीय क्षेत्रों के शहर और मुहल्लो में पानी का दबाव घटा

 

भागलपुर जिले में गंगा नदी के जलस्तर में कमी के कारण तटीय क्षेत्रों के शहर और मुहल्लो में पानी का दबाव घटा है। टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन, कुलपति आवास में भी पानी कम हुआ है। वहीं, पिरपैती, कहलगांव, गौराडीह, सबौर, नाथनगर, साहकुंड और सुल्तानगंज की दर्जनों पंचायत के सैकड़ो गांव अभी भी बाढ़ के पानी से घिरे हैं। इधर, रुक-रुक कर हो रही बारिश से बाढ़ पीड़ितों में डर बढ़ गया है। जिला प्रशासन कई जगह बाढ़ राहत शिविरों का संचालन कर रहा है। राहत कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। बक्सर, भोजपुर, वैशाली, लखीसराय और शेखपुरा जिले मंे भी बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। इधर, छपरा से हमारे संवाददाता ने बताया कि नेपाल में हो रही भारी बारिश के चलते गंडक नदी के जलस्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी की संभावना है। जल संसाधन विभाग ने अट्ठाईस और उनतीस सितंबर को गंडक नदी में लगभग चार लाख तीस हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा है कि इससे गंडक नदी के तटीय प्रखंडों-पानापुर, तरैया, मकेर और परसा के निचले इलाकों में पानी के प्रवेश करने की आशंका है। इसे लेकर लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है साथ ही मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गयी है।