भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने कहा है कि भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी बहने का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष ब्यास नदी में जल प्रवाह ऐतिहासिक रूप से अधिक और अभूतपूर्व रहा। ब्यास नदी पर बने पौंग बांध में इतना अधिक पानी पहले कभी नहीं आया। इस वर्ष जल प्रवाह 11.70 अरब घन मीटर रहा, जो वर्ष 2023 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि मौसम विभाग और अन्य राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मौसम एजेंसियों ने आने वाले दिनों में अधिक बारिश का अनुमान व्यक्त नहीं किया है।