पंजाब विधानसभा ने यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है कि केंद्र से अनुरोध किया जाए कि भाखड़ा बांध और राज्य की अन्य पनबिजली परियोजना पर सीआईएसएफ कर्मी तैनात न किए जाएं। यह फैसला भाखड़ा बांध और राज्य के अन्य बांधों पर सीआईएसएफ की जगह पंजाब पुलिस तैनात करने के बारे में चर्चा के बाद लिया गया।
राज्य के जल संसाधन मंत्री बरिंदर सिंह गोयल ने यह मुद्दा सदन में उठाया था। इस मुद्दे के ध्वनिमत से पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने सदन के फैसले की घोषणा की। सदन में अन्य मुद्दों पर चर्चा चल रही है। राज्य विधानसभा के कल शुरू हुए दो दिन के विशेष सत्र की अवधि और दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है।