मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 18, 2024 2:32 अपराह्न

printer

भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार कल देशभर में मनाया जाएगा, उत्तराखंड के बाजारों में रौनक

भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार कल देशभर में मनाया जाएगा। त्योहार के दृष्टिगत देशभर के साथ ही प्रदेश के बाजार भी रंग-बिरंगी राखियों से सजे हुए हैं। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में पिरूल और स्थानीय उत्पादों से बनी हस्तनिर्मित राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मैदान से लेकर पहाड़ तक के बाजारों में राखियां और उपहार खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

 

लोग सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। बाजारों में खरीदारी के चलते व्यापारियों में उत्साह है। सुरक्षा की दृष्टि से बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही के चलते शहर के मुख्य चौराहों पर जाम की स्थिति देखी जा रही है और जाम से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।