भाई-बहन के पवित्र स्नेह और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन कल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के बाजारों में काफी रौनक देखी जा रही है। इस बार भी स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई तरह-तरह की राखियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। इन राखियों की बिक्री से इन समूहों को अच्छी आमदनी हो रही है।
रक्षाबंधन के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।