मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 3, 2024 8:30 अपराह्न

printer

भाई टीका के उत्सव के साथ नेपाल का पांच दिवसीय तिहार उत्सव रविवार को संपन्न

भाई टीका के उत्सव के साथ नेपाल का पांच दिवसीय तिहार उत्सव संपन्न हो गया। भाई टीका तिहार उत्सव का अंतिम और प्रमुख दिन है, जिस दिन बहनें अपने भाइयों को सात रंग के टीके लगाकर उनकी खुशहाली, लंबी आयु और समृद्धि की कामना करती हैं। तराई में महिलाएं आज भैया दूज का त्यौहार मना रही हैं और अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं। भाईदूज तिहार के 5वें दिन मनाया जाता है, इस त्यौहार को मिथिला में भातृदितिया और भातृदितिया भी कहा जाता है।

नेपाल में तिहार के दौरान प्रकृति के साथ घनिष्ठ संबंध को दर्शाया जाता है, जैसे कौवे, कुत्ते, गाय और बैल जैसे पक्षियों और जानवरों की पूजा की जाती है।