मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 15, 2025 4:24 अपराह्न

printer

भव्य और दिव्य महाकुंभ दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है

भव्य और दिव्य महाकुंभ दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसका हिस्सा बनने के लिए 10 देशों का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल संगम में पवित्र स्नान करेगा। विदेश मंत्रालय द्वारा आमंत्रित ये प्रतिनिधिमंडल आज पहुंचेगा। इस प्रतिनिधिमंडल के ठहरने की व्यवस्था अरैल स्थित टेंट सिटी में की गई है। ये प्रतिनिधिमंडल आज महाकुंभ मेला क्षेत्र का भी दौरा करेगा। हेरिटेज वॉक के माध्यम से सदस्यों को प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को देखने का मौका मिलेगा। कल अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेगा और हेलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र का दर्शन करेगा। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि शामिल हैं।