जिलाधिकारी नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने भवाली नगर का पैदल निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायज़ा लिा और लोगों की समस्यांए सुनीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भवाली के मुख्य और ऊपरी बाजारों में एकरूपता लाने के लिए देहरादून की तर्ज पर सभी प्रतिष्ठानों के आगे एक समान साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
इसके अलावा बाजार क्षेत्र के घरों को पहाड़ी शैली में सजाया जाएगा, जिससे नगर को नई पहचान मिलेगी। जिलाधिकारी ने नगरपालिका को इस योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं।