मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 1:53 अपराह्न

printer

उल्‍लंघन के मामले में सरकार ने हमेशा भर्ती एजेंसियों के विरूद्ध सख्‍त कार्रवाई की : विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने आज कहा कि भर्ती एजेंसियों द्वारा उल्‍लंघन के मामले में सरकार ने हमेशा उनके विरूद्ध सख्‍त कार्रवाई की है और प्रवासियों की सुरक्षा का ध्‍यान रखा है। लोकसभा में प्रश्‍नों और पूरक प्रश्‍नों के उत्तर में विदेश मंत्री ने कहा कि देश में 2 हजार 164 भर्ती एजेंसी पंजीकृत हैं। जहां कहीं कुछ गलत किया जाता है संबंधित भर्ती एजेंसी का लाइसेंस भी वापस ले लिया जाता है।

 

डॉ. जयशंकर ने बताया कि कंबोडिया और म्‍यामां के मामले में विदेश मंत्रालय ने राज्‍य सरकारों से इन एजेंसियों पर मुकदमा चलाने की सिफारिश की थी। उन्‍होंने कहा कि उन फर्जी एजेंसियों और पोर्टल के विरूद्ध कार्रवाई की गई है जो उच्‍च वेतन वाली नौकरियां उपलब्‍ध कराने का झांसा देने के लिए लोगों से झूठे वादे करते हैं। उन्‍होंने कहा कि कंबोडिया में फंसे एक हजार 167 और म्‍यामां में फंसे 497 भारतीयों को स्‍वदेश लाया गया है।