चमोली जिले में, गैरसैंण के भराड़ीसैंण में अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘‘छात्र संसद 2025‘‘ का समापन सफलतापूर्वक हुआ। इस कार्यक्रम में चमोली मंडल के पांच महाविद्यालयों के 70 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, पारंपरिक कृषि, जल संरक्षण और जैविक खेती जैसे विषयों पर विचार रखे।
छात्रों ने प्रदेश के समग्र विकास और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण को लेकर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम के समापन पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पांच छात्रों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।