भराड़ीसैंण में राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5 हजार 315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सहित सभी नौ विधेयक पारित किए गए। इसी के साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले सदन में विपक्ष के शोर-शराबे के बीच उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता संशोधन विधेयक, उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक और समान नागरिक संहिता संशोधन विधेयक सहित अन्य विधेयक पारित किए गए।विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने सत्र को सुचारू रूप से चलाने के पूरे प्रयास किए, लेकिन विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
उधर, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार की मंशा सत्र चलाने की नहीं थी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और आपदा पर चर्चा होनी चाहिए थी। लेकिन आनन-फानन में अनुपूरक बजट सहित सभी विधेयक पारित किए गए।