भारतीय कालीन के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से भदोही में चल रहे 4 दिवसीय इंडिया कारपेट एक्सपो का आज समापन हो गया। एक्सपो में 67 देशों के पांच सौ खरीददार और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए।
कारपेट एक्सपो में देश के लगभग तीन सौ कालीन निर्यातकों ने अपने स्टॉल लगाकर खूबसूरत कालीनों को प्रदर्शित किया। इसमें कश्मीर, जयपुर, बीकानेर, पानीपत, आगरा, वाराणसी और मिर्जापुर के कालीन निर्यातकों ने अपने स्टॉल लगाए।
वहीं विदेशी खरीददारों ने भी इस एक्सपो में काफी रुचि दिखाई। कालीन निर्यातक असलम महबूब ने बताया कि इस एक्सपो मंे अच्छे ऑर्डर मिले हैं।
उन्होंने कहा- बहुत अच्छा रहा हर तरह क फ्लेटवीव को मैने देखा काफी लोगों को ऑर्डर मिले है और ये मॉडल कॉन्सेप्ट ज्यादा लोगों को पसंद किया है ओवरऑल लोगों का अच्छा रिस्पांस है।
एक्सपो आयोजित करने वाली भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन आने वाली कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन कुलदीप बॉटल ने बताया कि इस एक्सपो से छोटे मझौले कालीन निर्यातकों को काफी मदद मिलती है।
उन्होंने कहा- हमारे मेले में जो निर्यातक है, छोटे और मझले निर्यातक है वो बहुत ही खुश है और उनको अपने घर में बैठ के ससठ मुल्कों के बायर उनका आके माल देख रहे हैं, उनके प्रोडक्ट देख रहे हैं, उनको ऑर्डर दे रहे हैं। इससे बड़ी कोई संतोषजनक बात कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के नहीं हो सकती और सबने ये खुशी जाहिर की है कि बहुत ही शानदार सक्सेसफुल मेला रहा है और मेरे को उम्मीद है कि कम से कम इस मेले से साढ़े चार सौ से पाँच सौ करोड़ का काम होगा।