भदोही में कपड़ा मंत्रलाय के सहयोग से कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। मेले में देशभर से 260 कालीन निर्यातक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे, वहीं 67 देशों के 500 खरीददार और उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे।
मेले का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और कपड़ा और विदेश राज्यमंत्री पवित्रा मार्गेटा करेंगे। राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी मेले में भाग लेंगे। मेले की तैयारियों को लेकर कालीन निर्यात संवर्धन परिषद निदेशक असलम महबूब ने बताया कि कालीन मेला में आने वाले उत्पादकों की सुविधा के लिये बेहतर इंतजाम किये गये हैं।
यह फेयर बहुत व्यापक और अच्छा होगा बड़ा होगा। बायर्स का रजिस्ट्रेशन तो चार सौ के ऊपर जा चुका है और दो सौ चौवन एक्सपोर्टरों ने एक्जिबिट कर रहे हैं इसमें और हमारी रिक्वायरमेंट थी चीज़ें थी होटलों की सबकी वह कंप्लीट हो चुकी है और ट्रांसपोर्टेशन से लेकर के सारी व्यवस्था हमारी कंप्लीट हो गई है और हर चीज़ हम एसी से लेकर के लिफ्ट से लेकर के सारी चीज़ें तैयार है। हमारी तैयारी अच्छी है और बायर्स का इंटरेस्ट भी काफी ज्यादा अच्छा।