मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 26, 2024 5:10 अपराह्न

printer

भट्टियात स्वीप टीम ने मिशन 414 के तहत आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए

स्वीप टीम भट्टियात द्वारा मिशन 414 के तहत आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  इसी कड़ी में स्वीप टीम ने नोडल अधिकारी डॉ आकाशदीप शर्मा के नेतृत्व में जंदरोंग पंचायत का दौरा कर कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। जंदरोंग पंचायत में पिछले लोकसभा चुनाव में मात्र 59 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार चुनाव आयोग की पहल पर ऐसे बूथ पर लोगों को  मतदान के लिए अधिक प्रेरित किया जा रहा है। जंदरोंग पंचायत में स्वीप टीम ने हस्ताक्षर अभियान व जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें गाँव के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगों से बात करते हुए नोडल अधिकारी आकाशदीप ने कहा कि मतदान मजबूत लोकतंत्र का आधार है। इसके अतिरिक्त स्वीप टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददरियाडा में छात्रों के साथ कई गतिविधियां की जिसमें निमंत्रण पत्र बनाना, पेंटिंग, नारा लेखन इत्यादि किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। भट्टियात के एसडीएम पारस अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया तथा अपने आसपास के लोगों को मतदान बारे जागरूक करने का संदेश दिया। गौरतलब है कि जंदरोंग पंचायत में भट्टियात का सबसे दुर्गम पोलिंग बूथ चक्की भी आता है जो लगभग 15 किलोमीटर पैदल है। यँहा पंहुचना  ही किसी चुनौती से काम नहीं है।