भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में जन्माष्टमी के भव्य उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव हमेशा से ज्यादा भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के गर्भगृह को सवा दो सौ किलो चांदी से सजाया गया है।
भगवान श्री कृष्ण के पाँच हज़ार दो सौ बावनवें जन्म महोत्सव को भौतिक भव्यता और दिव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष लगभग सवा दो सौ किलो चांदी का उपयोग करते हुए भगवान श्री कृष्ण के गर्भ को सुंदर स्वरूप प्रदान किया गया है। भगवान के जन्मोत्सव को सुंदर सुचारू और भक्तों के लिए सुलभ बनाने के लिए जो भी उपाय है वे सभी पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
Site Admin | अगस्त 11, 2025 10:22 अपराह्न
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में जन्माष्टमी के भव्य उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू
