मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 7:55 अपराह्न

printer

भगवान श्रीकृष्ण का 5251 वां जन्मोत्सव वृंदावन के सुप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत राधारमण मंदिर, रंगनाथ मंदिर, खैरा देवी मंदिर, कालिया मर्दन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में आज मनाया जा रहा है

भगवान श्रीकृष्ण का 5251 वां जन्मोत्सव वृंदावन के सुप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत राधारमण मंदिर, रंगनाथ मंदिर, खैरा देवी मंदिर, कालिया मर्दन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में आज मनाया जा रहा है। इसके लिए बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में आज विशेष आयोजन हो रहे हैं। बड़ी संख्या में भक्तों की संख्या को देखते हुए वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

भीड़ को देखते हुए रात 12 बजे कान्हा के जन्म के बाद होने वाली विशेष मंगला आरती में 600 श्रद्धालुओं को अनुमति देने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है।इससे पहले कल मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान समेत प्रदेश भर में जन्माष्टमी मनाई गई थी। मथुरा में कल देश विदेश से 20 लाख से अधिक लोग पहुंचे थे।

 

वहीं वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में आज बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती में भगवान लड्डू गोपाल भी विराजे। पहली बार भगवान लड्डू गोपाल और बाबा विश्वनाथ का एक साथ दर्शन पाकर भक्त आह्लादित हुए। इसके पहले दरबार में आधी रात को भगवान लड्डू गोपाल का जन्म हुआ तो पूरे परिसर में हर-हर महादेव, जय कन्हैया लाल की गूंज रही। इस दौरान धाम में हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।