मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2025 6:56 अपराह्न

printer

भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर से हुई रवाना, 18 मई को खोले जाएंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली आज विधि-विधान और पूजा-अर्चना के बाद चमोली जिले में अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से रवाना हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। रुद्रनाथ के मुख्य पुजारी सुनील तिवारी ने बताया कि उत्सव डोली आज रात्रि प्रवास के लिए पुंगु बुग्याल पहुंचेगी और 18 मई को ब्रह्ममुहुर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि समुद्र तल से 11 हजार 800 फीट की ऊंचाई पर भगवान रुद्रनाथ का मंदिर है, जो चारों ओर मखमली बुग्यालों से घिरा है। यहां पर शिव के मुख की पूजा की जाती है। शीतकाल में 6 माह तक रुद्रनाथ भगवान की पूजा-अर्चना गोपीनाथ मंदिर में की जाती है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला