भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को लेकर एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल आज भूटान पहुंचा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय वायु सेना के विमान से भूटान पहुंचा। इन पवित्र अवशेषों को थिम्पू में ग्यारह दिवसीय सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा। ये अवशेष नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय से ले जाए गए हैं।
संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों का यह प्रदर्शन थिम्पू में आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव का हिस्सा है।