भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष कल भूटान भेजे जाएंगे। 11 दिन की प्रदर्शनी के दौरान ये जनता को दिखाये जाएंगे। ये पवित्र अवशेष नई दिल्ली राष्ट्रीय संग्रहालय में रखे हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉक्टर विरेन्द्र कुमार इस अवसर पर भूटान जा रहे प्रतिनिधित्व मंडल का नेतृत्व करेंगे।
संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि यह अभियान थिंपू में वैश्विक शांति प्रार्थना उत्सव का अंग है। यह दत्सव वैश्विक शांति और मानवता की प्रार्थना के रूप में आयोजित होने वाला यह प्रमुख कार्यक्रम है। यह ऐसे समय आयोजित किया जा रहा है जब भूटान के चौथै नरेश जिग्मे सिंगे वांग्चुक की 70वीं जयंती मनाई जा रही है।
भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोब्गे ने कहा कि भूटान नरेश ने इस उत्सव की परिकल्पना की थी, ताकि धरती पर शांति बनाए रखने पर बल दिया जा सके।