भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के साइंर्स कॉलेज मैदान में दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस और अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर इक्कीस राज्यों के आदिवासी नर्तक दलों के कलाकारों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस की शुरूआत जशपुर से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पीएम जन-मन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय के गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा आदिवासी गांवों के समग्र विकास के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए अस्सी हजार करोड़ रूपए का प्रावधान है। इससे छत्तीसगढ़ के छह हजार छह सौ इंक्यानवे आदिवासी गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास और जनजातीय समुदाय के कल्याण के काम होंगे।
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत दो दिनों तक विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी, जनजातीय चित्रकला प्रदर्शनी के साथ ही देश के इक्कीस राज्यों के अट्ठाईस आदिवासी नर्तक दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनजातीय समुदाय और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।