भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 13 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने जा रहे पदयात्रा में वालेंटियर्स बनने के लिए आठ सौ से अधिक युवाओं ने ‘माई भारत वालंटियर्स’ पोर्टल पर पंजीयन करा लिया है।
आज शासकीय रामभन राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कलेक्टर रोहित व्यास ने माई भारत पोर्टल में पंजीयन के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया। इस पदयात्रा में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया के साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे।