मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 12:35 अपराह्न

printer

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने गौरीकुंड के लिए प्रस्थान किया

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली आज सुबह पौने नौ बजे फाटा से गौरीकुंड के लिए रवाना हो गई है। डोली का रात्रि विश्राम आज यात्रा के तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर में होगा। गौरीकुंड से डोली कल केदारनाथ के लिए रवाना होगी। डोली के केदारनाथ पहुंचने पर 10 मई को मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इससे पहले फाटा से गौरीकुंड के लिए डोली के प्रस्थान के दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाए।

स्कूली बच्चों व बाबा के भक्तों ने बाबा केदार का जयघोष किया। छह मई को देवडोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास के लिए पहुंची थी। इसका दूसरा पड़ाव सात मई को फाटा था।

भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयंसेवक एवं हक- हकूकधारी नंगे पांव ही उखीमठ से केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि देश-विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु भी डोली के साथ केदारनाथ जा रहे हैं।