मई 3, 2025 8:46 अपराह्न

printer

भगवान उद्धव, गरुड़ उत्सव डोलियां और आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी परम्परा अनुसार बदरीनाथ धाम पहुंची, कल खुलेंगे धाम के कपाट

चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट कल प्रातः 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत आज भगवान उद्धव, गरुड़ उत्सव डोलियां और आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, परम्परा अनुसार बदरीनाथ धाम पहुंच गई हैं। जबकि भगवान कुबेर जी की उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए बामणी गांव स्थित मां नंदा देवी मंदिर में पहुंच गई है।

 

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मन्दिर को 15 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। वहीं, धाम के कपाट खुलने के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में देश और विदेश के श्रद्धालुओं के धाम में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

 

बदरीनाथ धाम में जहां तीर्थयात्रियों की आवाभगत के लिए होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों का संचालन शुरू हो गया है, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की ओर से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

 

टोकन व्यवस्था कल से ही शुरू होगी। साथ ही जिन श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया है, उनका ऑफलाइन पंजीकरण किया जाएगा।