भगवान अयप्पा का सबरीमला पर्वतीय मंदिर आज शुभ मंडला-मकरविलक्कु वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए खोल दिया गया है। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
तंत्री कंदरारू महेश मोहनारू की उपस्थिति में, निवर्तमान मेलसंथी अरुणकुमार नंबूदरी ने आज शाम 5 बजे सबरीमाला मंदिर के श्रीकोविल के द्वार खोले। अयप्पा मंदिर और मलिकप्पुरम मंदिर के लिए नव चयनित मेलसंथी ई.डी. प्रसाद और मनु नंबूदरी का स्थापना समारोह भी किया गया। दो महीने तक चलने वाला वार्षिक तीर्थयात्रा सत्र कल मलयालम माह वृश्चिकम की शुरुआत के साथ शुरू हो रहा है। हर दिन 90,000 दर्शन स्लॉट उपलब्ध होंगे, जिनमें से 70,000 ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से और 20,000 स्पॉट बुकिंग के माध्यम से होंगे। मंडलपूजा 27 दिसंबर को होगी और मकरविलक्कु उत्सव 14 जनवरी को है। 20 जनवरी तक चलने वाली इस वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान देश भर से लाखों तीर्थयात्रियों के मंदिर में आने की उम्मीद है।