मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 8, 2024 8:49 अपराह्न

printer

भगवद्गीता समूचे विश्‍व का मार्गदर्शन कर रही है- उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड

उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड ने कहा है कि भगवद्गीता समूचे विश्‍व का मार्गदर्शन कर रही है। उन्‍होंने सभी को भगवद्गीता का सार, सकारात्‍मक सोच और समरसता का संदेश समझने के लिए प्रेरित किया।

    उपराष्‍ट्रपति ने अंतर्राष्‍ट्रीय गीता महोत्‍सव के अवसर पर कुरूक्षेत्र के गीता ज्ञान संस्‍थान में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।

    भगवद्गीता के पांच महत्‍वपूर्ण सिद्धांतों का उल्‍लेख करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि ये सिद्धांत सामाजिक व्‍यवस्‍था, शांति, विकास, भाईचारा, प्रगति और प्रसन्‍नता के लिए आवश्‍यक हैं।

    उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व आर्थिक प्रगति और संस्‍थागत विकास का साक्षी रहा है। अब भारत, एक विकसित राष्‍ट्र बनने की राह पर अग्रसर है। उन्‍होंने कहा कि एक विकसित भारत अब कोई सपना नहीं बल्कि एक लक्ष्‍य है और इसे प्राप्‍त करने के लिए हमें अर्जुन की तरह एकाग्रता और दृढ इच्‍छाशक्ति अपनानी होगी।

    उपराष्‍ट्रपति धनखड ने ब्रह्म सरोवर पुरूषोत्‍तम बाग की राज्‍य स्‍तरीय प्रदर्शनी भी देखी और अपनी मां के स्‍मरण में एक कदम्‍ब का पौधा लगाया।