दिसम्बर 23, 2024 4:44 अपराह्न

printer

बढ़ती सर्दी में निराश्रित व बेसहारा लोगों की मदद को आगे आया प्रशासन

सर्दियों के मौसम में निराश्रित और बेसहारा लोगों की सहायता के लिए देहरादून जिला प्रशासन आवश्यक कदम उठा रहा है। राजधानी में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही साथ बेघर लोगों को रैन बसेरों में ठहराया गया है। जिलाधिकारी संविन बंसल ने बताया कि अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ जगह-जगह गरीबों को कंबल भी बांटे जा रहे हैं।

 

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अत्यधिक सर्दी के वक्त सभी व्यवस्थाओं को और दुरुस्त रखा जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानियों का सामना न करना पड़े।