मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 5:14 अपराह्न

printer

बड़गाईं अंचल जमीन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ज़मानत याचिका पर बहस पूरी 

बड़गाईं अंचल जमीन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ज़मानत याचिका पर बहस पूरी हो गयी है। अब 10 मई को पीएमएलए कोर्ट की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी। कल ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें बचाव पक्ष और ईडी की ओर से लिखित बहस जमा किया गया था। इसके पूर्व पिछले महीने की 30 तारीख को हेमंत सोरेन की जमानत पर दोनों पक्षों की ओर से बहस की गई थी। इस मामले में अफसर अली, अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद को भी ईडी ने गिरफतार कर चार्जशीट दाखिल किया है।