मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2024 5:38 अपराह्न

printer

बड़गाईं अंचल जमीन के फर्जीवाड़े मामले में अंतू तिर्की समेत चारों आरोपियों को 5 दिन की ईडी रिमांड

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लगभग 8 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार झामुमो नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी विपिन सिंह, मोहम्मद इरशाद और प्रियरंजन सहाय को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने अदालत से चारों से पूछताछ के लिए सात दिनों की रिमांड का आग्रह किया। सुनवाई के बाद अदालत ने चारों को पांच दिन की रिमांड की अनुमति दे दी है। बता दें कि बड़गाईं अंचल की लगभग आठ एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े के इस मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। वहीं अंतू तिर्की समेत चारों आरोपियों को मंगलवार को छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला