ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस के पुरूष डब्ल्स प्री-क्वार्टरफाइनल में आज भारत के ऋत्विक चौधरी बोल्लिपल्ली और नीदरलैंडस के रॉबिन हासे का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के रिन्की हिजिकाता और जैसन कुबलेर की जोड़ी से होगा।
ब्रिस्बेन इंटरनेशनल एक पेशेवर टूर्नामेंट है, जिसे बिस्बेन के आउटडोर हार्डकोर्ट में खेला जाता है। इसे टेनिस कैलेंडर में डब्ल्यूटीए 500 और एटीपी 250 का दर्जा प्राप्त है।