मार्च 22, 2025 7:52 पूर्वाह्न | Heathrow Airport UK London

printer

ब्रिटेन: हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ानें फिर से शुरू हुई

ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ानें फिर शुरू कर दी गई हैं। हवाई अड्डे के पास के बिजलीघर में आग लगने से बिजली आपूर्ति 18 घंटे तक ठप रही। इस वजह से कई उड़ानें रद्द की गई और कई उड़ानों के मार्ग बदलने पड़े। इससे, यूरोप के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर करीब दो लाख यात्री फंस गए।

    लंदन के मुख्‍य हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान संचालन फिर शुरू करने के लिए उसकी टीमों ने अथक प्रयास किए। हीथ्रो हवाई अड्डे के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी थॉमस वर्ल्‍डबाई ने कहा कि आज से विमानों का संचालन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा।

    हजारों उडानों का संचालन ठप होने के अलावा बिजली कटने से व्‍यापक परेशानी हुई और आसपास के अनेक घर तथा स्‍थानीय कारोबारी भी प्रभावित हुए।

    इस बीच, लंदन अग्निशमन दल ने जानकारी दी है कि हीथ्रो हवाई अड्डे के पास अब हालात नियंत्रण में हैं।

    महानगर पुलिस के आतंकरोधी अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि फिलहाल किसी ऐसी स्थिति का अंदेशा नहीं है लेकिन इसकी पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्‍पष्‍ट होगी।

    हीथ्रो नियमित रूप से विश्‍व के पांच सबसे व्‍यस्‍त हवाई अड्डों में शामिल रहा है। यहां से विश्‍व के 90 देशों और क्षेत्रों के 200 से अधिक हवाई अड्डों के लिए उडानें संचालित की जाती हैं। पिछले वर्ष  यहां से रिकार्ड लगभग 8 करोड़ 40 लाख यात्रियों से उडान भरी थी। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला