मई 27, 2025 9:39 पूर्वाह्न

printer

ब्रिटेन : लिवरपूल फुटबॉल क्लब के विजय परेड के दौरान प्रशंसकों की भीड़ में कार घुसी, 47 लोग घायल

ब्रिटेन में, लिवरपूल फुटबॉल क्लब के विजय परेड के दौरान प्रशंसकों की भीड़ में कार घुसने से लगभग 47 लोग घायल हो गए। पुलिस ने लिवरपूल से 53 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं है। प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने लिवरपूल के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।