अक्टूबर 31, 2025 8:20 पूर्वाह्न

printer

ब्रिटेन राज परिवार के प्रिंस एंड्रयू को उनकी शाही उपाधियों से मुक्त किया जाएगा, रॉयल लॉज का पट्टा त्याग अलग निजी आवास में रहेंगे

ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने अपने छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू को उनकी शाही उपाधियों से मुक्त करने और उन्हें विंडसर स्थित उनके बड़े घर, रॉयल लॉज, से मुक्त करने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह निर्णय 65 वर्षीय ड्यूक ऑफ यॉर्क के दिवंगत यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधों पर बढ़ते सार्वजनिक ध्यान के बाद लिया गया है खासकर वर्जीनिया गिफ्रे के संस्मरण के प्रकाशन के बाद।

 

गिफ्रे जिनका अप्रैल में निधन हो गया था प्रिंस एंड्रयू पर नाबालिग होने पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसे उन्होंने हमेशा नकार दिया। जिसका उन्होंने हमेशा खंडन किया है। बकिंघम पैलेस के एक बयान के अनुसार प्रिंस एंड्रयू अब आधिकारिक तौर पर एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर के नाम से जाने जाएँगे। उन्हें रॉयल लॉज का अपना पट्टा त्यागना होगा और एक अलग निजी आवास में जाना होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला