मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2024 2:08 अपराह्न

printer

ब्रिटेन में नोबल पुरस्‍कार से सम्‍मानित भौतिकविद् पीटर हिग्‍स का 94 वर्ष की उम्र में निधन

नोबल पुरस्‍कार से सम्‍मानित भौतिकविद् पीटर हिग्‍स का 94 वर्ष की उम्र में कल रात ब्रिटेन में निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार थे। उन्‍होंने गॉड पार्टिकल का सिद्धांत दिया, जिससे यह समझने में मदद मिली कि बिग बैंग के बाद पदार्थ कैसे बना।

पीटर हिग्‍स को 2012 में तब वैश्विक पहचान मिली, जब उन्‍हें नोबल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। उससे लगभग 50 वर्ष पहले हिग्‍स ने नए कण के अस्त‍ित्‍व का अनुमान लगाया था, जिसे हिग्‍स बोसोन या गॉड पार्टिकल के नाम से जाना जाता है।

पीटर हिग्‍स, एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के एमेरिटस प्रोफेसर थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला