दिसम्बर 7, 2024 7:42 अपराह्न

printer

ब्रिटेन में, डराघ तूफान के आने से हजारों परिवार अंधेरे में डूब गये

ब्रिटेन में, आज डराघ तूफान के आने से हजारों परिवार अंधेरे में डूब गये। तूफान के कारण तेज हवाएं चलीं और जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हुआ। ब्रिटेन के मौसम कार्यालय ने अत्‍यधिक सतर्कता बरतने के लिए रेड चेतावनी जारी की और वेल्‍स तथा दक्षिण-पश्चिम इंग्‍लैंड के निवासियों से अपने घरों में रहने को कहा है। सरकार ने तीन लाख लोगों के लिए आपातकाल की घोषणा करते हुए चेतावनी दी है कि तूफान से भारी नुकसान हो सकता है। देश में रेल और हवाई सेवाएं बाधित हैं तथा कई आयोजन रद्द कर दिए गए हैं।

    आयरलैंड में चार लाख घरों और कारोबारी प्रतिष्‍ठानों में बिजली की आपूर्ति नहीं है तथा उडान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। तूफान का रेल सेवाओं पर भी असर है।