ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी, यूरोप के तीन बड़े देशों – ई3 ने ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के लिए 2015 की संयुक्त व्यापक कार्य योजना के तहत औपचारिक रूप से “स्नैपबैक” तंत्र को शुरू कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संकल्प 2231 के संदर्भ के रूप में ईरान द्वारा परमाणु समझौते का कथित तौर पर अनुपालन नहीं करने के बाद वृहस्पतिवार को इस प्रतिबंध की घोषणा की गई है।
ई3 के देशों ने एक संयुक्त वक्तव्य में परमाणु हथियार हासिल करने से ईरान को रोकने की अपनी वचनबद्धता की पुन: पुष्टि की। वहीं, 30 दिनों के दौरान ईरान के साथ कूटनीतिक वार्ता के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। 18 अक्टूबर 2025 को मौजूदा प्रणाली के समाप्त होने के साथ इस प्रक्रिया को ईरान, रूस और चीन से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इससे सुरक्षा परिषद विभाजित हो गई है।