जून 17, 2025 10:11 पूर्वाह्न

printer

ब्रिटेन ने बाल यौन शोषण मामलों में पाकिस्‍तानी मूल के गिरोहों के शामिल होने की जांच कराने की घोषणा की

ब्रिटेन ने बाल यौन शोषण मामलों में पाकिस्‍तानी मूल के गिरोहों के शामिल होने की राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जांच कराने की घोषणा की है। ब्रिटेन के गृह मंत्री युवैट कूपर ने एक लेखा परीक्षा की रिपोर्ट को लेकर इस बारे में संसद को जानकारी दी है। जांच पड़ताल में पाकिस्‍तानी मूल के गिरोहों के इसमें शामिल होने की बात सामने आई है। 

 

लेखा परीक्षा रिपोर्ट में लड़कियों को बहलाने-फुसलाने और उनका यौन शोषण करने में पाकिस्तानी मूल के पुरुषों की संख्या काफी अधिक पाई गई है। रिपोर्ट में नस्लीय भेदभाव या सामुदायिक तनाव के बढ़ने के डर से जातीय चर्चा से बचने के लिए संस्थानों की भी आलोचना की गई है। ब्रिटेन की गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस तरह की चुप्पी से न केवल गलतफहमी बढ़ी है बल्कि हानिकारक बयानों को प्रोत्‍साहन भी मिला है।

 

 

उन्होंने पीड़ितों से स्पष्ट रूप से माफ़ी मांगने का भी वादा किया और घोषणा की कि दुष्‍कर्म कानूनों को सख्‍त किया जाएगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने लेखा परीक्षा रिपोर्ट की सभी 12 सिफारिशों को लागू करने का वादा किया है, जिसमें राष्ट्रीय जांच भी शामिल है। रिपोर्ट में अधिकारियों से सभी शोषित नाबालिगों को पहले अपराधी या संदिग्‍ध के रूप में देखने के बजाय बच्चों के रूप में देखने का आह्वान किया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला