जनवरी 16, 2026 11:49 पूर्वाह्न

printer

ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर चिंता जताई

ब्रिटेन की कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता और सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बांग्लादेश में भयावह स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्‍होंने कहा है कि बांग्‍लादेश में हिंदुओं की सड़कों पर हत्याएं की जा रही हैं, उनके घरों और मंदिरों को जलाया जा रहा है। श्री ब्‍लैकमैन ने कहा कि अन्‍य धार्मिक अल्‍पसंख्‍यक भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहे हैं। संसद के निचले सदन हाऊस ऑफ कॉमंस में उन्‍होंने कहा कि बांग्‍लादेश में 12 फरवरी को होने वाले चुनाव को देखते हुए आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने सहित यह गंभीर लोकतांत्रिक मुद्दा है। उन्‍होंने ब्रिटेन के विदेश मंत्री से अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा और स्‍वतंत्र तथा समावेशी चुनाव का आग्रह किया। इस बीच, ब्रिटेन के चार सांसदों ने बांग्‍लादेश में मोहम्‍मद युनूस के नेतृत्‍व वाली अंतरिम सरकार द्वारा प्रमुख राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लगाने की आलोचना की है। उन्‍होंने चेतावनी दी है कि इन्‍हें बाहर रखकर चुनाव को लोकतांत्रिक नहीं माना जा सकता।