दिसम्बर 3, 2025 8:27 अपराह्न

printer

ब्रिटेन के सांसद ने बलूचिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की

ब्रिटेन के सांसद जॉन मैकडॉनेल ने बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना द्वारा हाल में किए गए मानवाधिकार उल्लंघनों पर चिंता व्यक्त की है। इनमें आंतरिक सुरक्षा अभियानों में ड्रोन के कथित इस्तेमाल के अलावा बलूच महिलाओं का अपहरण भी शामिल है। हाउस ऑफ कॉमन्स में इस मुद्दे को उठाते हुए मैकडॉनेल ने सरकार से जवाब के लिए एक प्रारंभिक प्रस्ताव पेश किया।

बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार प्रस्ताव में पांच अक्टूबर को खुजदार के ज़ेहरी में हुए ड्रोन हमले की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है। इस हमले में चार बच्चों सहित छह लोग मारे गए थे। प्रस्‍ताव में मई महीने से लापता एक दिव्यांग छात्रा महजबीन बलूच के लापता होने और पिछले महीने बालिका नसरीना बलूच के अपहरण का भी उल्‍लेख है।

इससे पहले नवंबर में एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने बलूचिस्तान में गंभीर मानवीय संकट पर अंर्तराष्‍ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित किया था और पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा सुनियोजित उत्पीड़न और हिंसा में वृद्धि की चेतावनी दी थी।